Famous 40+ Mahadev Shayari | महाकाल शायरी हिंदी में

दोस्तों, कहते हैं कि हमारे महादेव शिव की शरण में जाने से सारे दुख और दर्द दूर हो जाते हैं। आज हम आपके लिए 40 से ज़्यादा Mahadev Shayari लेकर आए हैं जो उनके असंख्य रूपों को दर्शाती हैं! ये शायरी आपके मन में उनके प्रति प्रेम, भावना, जोश और भक्ति को और भी गहरा कर देंगी। अनगिनत नामों के स्वामी महादेव को महाकाल, भोलेनाथ, शंभू, जटाधारी, नीलकंठ, योगेश्वर, महादेव, शिव, काल भैरव, भूतनाथ और भी कई नामों से जाना जाता है। हम यहाँ जो शायरी पेश कर रहे हैं, वो उनके सभी रूपों की खूबसूरती को दर्शाती है और उनके प्रति हमारे अगाध प्रेम को दर्शाती है।.

यहाँ शेयर किए गए Mahadev Status को आप ज़रूर पसंद करेंगे, खासकर अगर आप भी महाकाल के भक्त हैं। जो लोग पहली बार उज्जैन आते हैं और महाकाल मंदिर, काल भैरव मंदिर और इंदौर के पास ओम कालेश्वर मंदिर की भव्यता को देखते हैं, उनका भगवान शिव से आजीवन जुड़ाव हो जाता है। वे महादेव की Shayari, Status और उनसे जुड़ी हर चीज़ से प्यार करने लगते हैं और जीवन भर इस दिव्य बंधन को संजोते हैं।.

Mahakal Mahadev Shayari Collection in Hindi

Mahakal Mahadev Shayari Collection in Hindi

चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे महाकाल की…
~जय श्री महाकाल

mahadev-shayari-in-hindi-2

जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हु में महाकाल की मस्ती में…!
~जय श्री महाकाल

mahadev-shayari-in-hindi-3

अंदाज हमारे कुछ निराले है,
क्योंकि हम महाकाल वाले है…!
~जय श्री महाकाल

mahadev-shayari-in-hindi-4

जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है…!!
~जय श्री महाकाल

mahadev-shayari-in-hindi-5

कर्म अच्छे ही करना वरना भगत तो रावण भी था,
मारा गया…!!

mahadev-shayari-in-hindi-6

मैं नही जानता सही और गलत क्या है,
अगर मेरे महाकाल मेरे साथ है तो सब सही होगा…!!

mahadev-shayari-in-hindi-7

कैसे कह दू मेरी हर दुआ बे असर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-8

सुख भी बहुत है परेशानियां भी बहुत है,
जिंदगी में लाभ और हानियां भी बहुत है,

क्या हुआ अगर प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उनकी हमपर महरबानियां बहुत है…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-9

तेरी माया तू ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-10

कैसे भुला दूं उसको मैं ए मेरे महाकाल,
तू उन्हें मरने नही देता जो तेरी शरण में आजाएं…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-11

कोई बीमार हमसा नही,
कोई इलाज तुमसा नहीं…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-12

किसी दिन तो होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
मुझे इंतजार सुबह का नहीं आपकी रहमत का है…!!!

Mahadev 2 line Status in Hindi

mahadev-shayari-in-hindi-13

थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा,
यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-14

सुनते सब है,
समझते सिर्फ मेरे महादेव है…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-15

महाकाल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है,
उनके भक्त कमजोर नहीं हो सकते…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-16

माफ करना महाकल,
कुछ लोगो को बक्शा नही जाएगा…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-17

आप बस साथ रहना महादेव,
रोती आंखो से भी मुस्कुरा लेंगे हम…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-18

परीक्षा कितनी भी लेलो महादेव,
पर आपका ये भगत आपके दर से जायेगा नही…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-19

जिंदा रहे तो हर रोज तुम्हे याद करते रहेंगे,
मर गए तो समझ लेना भोले बाबा ने याद कर लिया…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-20

तुम मानो या ना मानो,
तुम्हारे सिवा कोई नही है इस दिल में…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-21

साथ रहकर भी सब पराए है बाबा,
तुम दूर रहकर भी मुझमें समाए हो…!!!

Very Famous Mahadev Status Hindi Mein

mahadev-shayari-in-hindi-22

दुःख की घड़ी उसे डरा नहीं सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,

और जिसपर हो जाए तेरी महर महाकाल,
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-23

तेरी दया से घर मेरा धाम बन गया,
मैने जब भी सर झुकाए मेरा काम बन गया…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-24

जाने कितने लोग मिले इस दुनियां के मेले में,
पर तू ही याद आया मुझ अकेले में…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-25

मेरे साथ वो खड़ा है,
जो इस जगत में सबसे बड़ा है…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-26

लोगो से तो सारी परेशानियां छुपाता हु,
एक महाकाल ही है जिनसे सब बताता हु..!!!

mahadev-shayari-in-hindi-27

वो खुद भी चले आते है भक्तों की एक पुकार से,
सब कुछ मिलता है महाकाल के दरबार से…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-28

एक आप ही तो हो मेरे महाकाल,
जिनसे कुछ कहना से पहले सोचना नही पड़ता…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-29

वो मेरे साथ नहीं है मगर महाकाल,
तुम हमेशा उसका साथ देना…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-30

बस इसी बात का सब्र है,
महाकाल को मेरी सारी खबर है…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-31

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है,
और बदलने वाले को महाकाल..!!!

mahadev-shayari-in-hindi-32

अगर महाकाल में आस्था है,
तो बंद द्वार भी रास्ता है…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-33

ज़र्रा ज़र्रा समेट कर खुद को बनाया है हमने,
हमसे ना कहना की बहुत मिलेंगे हम जैसे….!!!

mahadev-shayari-in-hindi-34

नजर आता है तेरा मंदिर वहीं रुक जाता हु,
कर लेता हु आंखे बंद वहीं झुक जाता हु…!!!

Mahadev Shayari For Lord Shiva Devotee

mahadev-shayari-in-hindi-35

इंसान की फितरत तो देखो, वो नेकियां उस उम्र में करता है,
जब वह गुनाह करने के भी काबिल नही रहता…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-36

होसला बहुत है मुझमें, पर ये जरूरी तो नहीं,
हर बार आखिरी हद तक आजमाया जाऊं मैं…!!!

mahadev-shayari-in-hindi-37

क्या है काल का जाल,
जब साथ दे रहे हो महाकाल..!!!

mahadev-shayari-in-hindi-38

जो कुछ भी खोया, वो मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी पाया वो तेरी महारबानी थी..!!!

mahadev-shayari-in-hindi-39

छोटा सा नाम है मेरे शिव का,
अगर जपने लगो तो बड़े बड़े काम हो जाते है..!!!

mahadev-shayari-in-hindi-40

जीत का तो पता है,
पर मेरे महादेव बैठे है, हारने वो देंगे नही..!!!

mahadev-shayari-in-hindi-41

महादेव कहते है,
दुशरो के दुखो पर हसना,
अपने दुखो को निमंत्रण देना है..!!!

Read Also:

Leave a Comment