Suvichar In Hindi: नमस्कार दोस्तों, आप सब कैसे हैं? हम भगवान श्री राम से प्रार्थना करते हैं कि आप स्वस्थ और खुश रहें। आज, हम आपके साथ हिंदी में सर्वश्रेष्ठ सुविचार साझा करने के लिए उत्साहित हैं, जो प्रेरक छवियों से परिपूर्ण हैं।.
सकारात्मक मानसिकता विकसित करने के लिए अच्छे विचार आवश्यक हैं। वे मन को प्रसन्न करते हैं और एक शानदार दिन के लिए माहौल तैयार करते हैं। अपने दिन की शुरुआत उत्साहवर्धक विचारों से करें, जिन्हें हम Suvichar कहते हैं, इससे बहुत फ़र्क पड़ सकता है।.
हमारे व्यस्त जीवन में, हर किसी को थोड़ी प्रेरणा की आवश्यकता होती है। हिंदी में सुविचार आपको अपने दिन की सकारात्मकता के साथ शुरुआत करने में मदद कर सकते हैं और जब आप अपने दोस्तों के साथ इन विचारों को साझा करते हैं तो उन्हें प्रेरित कर सकते हैं।.
हमें विश्वास है कि आपको Suvichar In Hindi का हमारा संग्रह पसंद आएगा। यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो बेझिझक हमें यहाँ लिखें। इन सुंदर विचारों को पढ़ने और साझा करने का आनंद लें।.
शायरी संग्रह का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो। जय श्री राम!
Suvichar In Hindi
दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते,
और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते!
सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्याएँ आपको कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है!
सफलता हाथों की लकीरों में नहीं,
माथे के पसीने में होती है!
व्यक्ति अपने कर्मो से महान बनता है,
ना की अपने जन्म से!
किस्मत के पन्ने वही पलटता है,
जो दिन रात मेहनत करता है!
विश्वास वो ताकत है, जो उजड़ी हुई
जिंदगी में भी रोशनी भर देती है!
जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो
वह कभी किसी का नहीं हो सकता,
चाहे वह समय हो या इंसान!
फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना क्योंकि,
इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी!
दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है,
जिन्हें खुद पर भरोसा होता है!
दुनिया में हर इंसान अलग है इसलिए
जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करना सीखे!
Aaj Ka Suvichar
कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है,
की आज अच्छा करो!
अन्याय में सहयोग देना,
अन्याय के ही समान है!
शालीनता से बात करिए जनाब,
इज्जत मुफ्त में मिलेगी!
तुम्हारी खूबियाँ ही तुम्हारा,
मार्गदर्शन करती है!
जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते है और जो,
दुःख में साथ दे वो फ़रिश्ते होते है!
तेरे हक़ में काफी कुछ रखा है तेरे रब ने,
तू थोड़ी कोशिश तो कर बाकी वो सब संभाल लेगे!
समय, शक्ति और पैसा,
कभी भी एक साथ नहीं आते!
अपनी नजर सिर्फ उसी चीज़ पर रखो जिसे
तुम पाना चाहते हो, उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!
ये दुनिया है यहाँ सबको सब कुछ नजर आता है,
सिवाय अपनी गलतियों के!
दो तरह से देखने से चीज़े छोटी नजर आती है,
एक दूर से और एक गुरुर से!
Motivational Suvichar In Hindi
जिंदगी में जिसने समय को मान लिया,
उसने अपने आप को जान लिया!
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!
जो बाहर की सुनता है वो बिखर जाता है,
जो भीतर की सुनता है वो संवर जाता है!
उबाल इतना भी ना हो की खून सुख कर उड़ जाए,
धैर्य इतना भी ना हो की खून जमे तो खौल भी ना पाए!
यह मत मानिए की जित ही सब कुछ है,
महत्वपूर्ण यह है की आप किस उदेश्य के लिए जितना चाहते है!
जिंदगी एक शिक्षक की तरह होती है जो,
समय समय पर सबकी परीक्षा लेती है!
सीढियों की जरुरत उन्हें है जिन्हें छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है!
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है!
जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो वह कभी किसी
का नही हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान!
अपनो का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है!
Good Morning Suvichar
जैसे सूर्योदय होते ही अंधकार दूर हो जाता है,
वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएं शांत हो जाती है!
छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो,
आने वाला कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो!
यदि परिस्थिति पर आपकी पकड़ मजबूत है तो,
जहर उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते!
खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नीवं के पत्थर कभी बोला नहीं करते!
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई देता,
अगर राहों में उनके पत्थर न होते!
जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनानी पड़ती है,
कुछ अंदाज से, कुछ नजर अंदाज से!
परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो तो
मन की स्थिति बदल लीजिए, सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा!
जिंदगी में हर वक्त गिला शिकवा ही नहीं,
कभी तो छोड़ दीजिए कस्ती को लहरों के सहारे!
ख़याल उन्ही के आते है जिनसे दिल का रिश्ता होता है,
हर शख्स अपना हो जाए सवाल ही पैदा नहीं होता!
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है!
Hindi Suvichar On Life
बहुत कुछ खोना पड़ता है जिंदगी में,
तब जाकर खुद से मुलाक़ात होती है!
जिन लोगो को हम अपना कहकर बुलाते है,
वह भी अपनी औकात दिखाकर जाते है!
औकात से ज्यादा अगर बिना मेहनत के मिल जाए,
तो आँखे अंधी और आत्मा बहरी हो जाती है!
वक्त अगर सही है तो सब अपने है,
वरना कोई नहीं!
रिश्तो की कदर भी पैसों की तरह करनी चाहिए क्योंकि,
दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान!
अकेले हो तो विचारो पर काबू रखो और
सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो!
जीवन में किसी को परखने का नहीं,
सदा समझने का प्रयास कीजिए!
महत्त्व हमेशा खुद को ज्यादा देना क्योंकि
अगर दूसरो को दोगे तो अपना आत्म सन्मान ही खो दोगे!
जो बिन कहे सुन ले वो दिल के बेहद करीब होते है,
ऐसे नाजुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते है!
समझदार व्यक्ति अपनी समझदारी की वजह से चुप हो जाता है,
और मुर्ख को लगता है की मेरे डर की वजह से चुप हो गया है!
Life Suvichar
कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही क्योंकि,
बिना जरुरत के तो लोग मोमबती भी नहीं जलाया करते!
माना दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है!
गुस्से में कभी गलत मत बोलना,
मूड तो ठीक हो ही जाता है पर
बोली हुई बातें वापस नहीं आती!
पहले लोग मरते थे और आत्मा भटकती थी,
अब आत्मा मर चुकी है ओए लोग भटक रहे है!
सुनना सिख लो तो सहना सिख जाओगे
और सहना सिख लिया तो रहना सिख जाओगे!
सकारात्मक सोच के साथ आप हर कठिनाई
से बहार निकलने का रास्ता खोज सकते है!
जिंदगी जीने का सही तरिका सिर्फ उन्ही को आया है,
जिन्हों ने जिंदगी में हर जगह बादाम बही, बल्कि धोखा खाया है!
जिंदगी एक बार मिलती है, बिलकुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है जिंदगी हर रोज मिलती है!
गलत लोग सबकी जिंदगी में आते है,
लेकिन ये लोग हमेशा सही सबक देके जाते है!
जिंदगी भी कितनी अजीब होती है,
मुस्कुराओ तो लोग जलते है, उदास रहो तो सवाल करते है!
Aaj Ka Suvichar In Hindi
सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है,
सपने वह है जो हमको नींद नहीं आने देते!
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है!
बड़ा बनो, पर उसके सामने नहीं,
जिसने तुम्हे बड़ा किया है!
मेहनत से मोहब्बत करो क्योंकि,
यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा!
इस दुनिया में मतलब होने से ही जिक्र है,
बिना मतलब के कौन करता किसकी फ़िक्र है!
कलह पर विजय पाने के लिए मौन से
बड़ा कोई अस्त्र नहीं!
वक्त सारे घाव भर देता है पर
सच तो यह है की हम दर्द के साथ जीना सिख लेते है!
मंजिल पर पहुंचना है तो राहो में कांटो से
मत घबराना क्योंकि कांटे ही कदमो की रफ़्तार बढ़ा देते है!
छल करोगे तो छल मिलेगा, आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से तो सुकून हर पल मिलेगा!
हमारे जीवन में क्रोध और आंधी एक सामान है क्योंकि,
इनके जाने के बाद ही हमें अपने नुकशान का पता चलता है!
गलतियाँ हर एक इंसान करता है,
पर गलती वही स्वीकार करता है, जो गलतियों से सीखता है!
गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने का प्रयास ही
आपको सफलता दिलाता है!
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है!
यदि आप पूर्णता की तलाश करते है
तो आप कभी संतुष्ट नहीं होंगे!
थक गया था सबकी परवाह कर कर के,
बड़ा सुकून सा है जब से लापरवाह हुआ हूँ!
Good Morning Suvichar In Hindi
मंजर धुंधला हो सकता है, मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है, जिंदगी नहीं!
अकेले लड़ी जाती है जिंदगी की लड़ाई,
लोग यहाँ तसल्ली देते है सहारा नहीं!
लम्बी छलांग से कही बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम,
जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएगी!
मरहम जैसे होते है कुछ लोग
शब्द बोलते ही हर दर्द गायब हो जाता है!
मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
इसलिए मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद बनाए!
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और
किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सन्मान है!
विकल्प बहुत है बिखरने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है संवर ने के लिए!
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातो से जंग जीती सूर्य बनकर वही निकलता है!
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वह अपनी नींद से हो, अहम् से हो,
वहम से हो, या फिर सोये हुए जमीर से हो!
जरुरत नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो की रब को पसंद आए!
Suprabhat Suvichar
कौन कहता है की इश्वर नजर नहीं आता,
सिर्फ वही तो नजर आता है जब कोई नजर नहीं आता!
जो अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वास
रखते है वो ही अक्सर मंजिल पर पंहुचते है!
जीवन एक ऐसा रंगमंच है, जहां किरदार को
खुद पता नहीं की अगला द्रश्य क्या होगा!
अगर आपको अच्छे बदलाव देखने है,
तो पहले आपको खुद में बदलाव लाना होगा!
ऊँचे ख़्वाबों के लिए दिल की
गहराई से काम करना पड़ता है!
उत्साह के बिना आज तक कोई भी महान
काम पूरा नहीं हुआ है इसलिए जीवन में उत्साह बनाए रखे!
हर समय अच्छा होता है बस प्रत्येक
इंसान सोच का कच्चा होता है!
सच्चाई सफलता की कुंजी है
पर तुम सुबह उठकर कुंजियो के हकदार तो बनो!
आदते इन्सान को कही का नहीं छोड़ती इसलिए,
हमेशा आदतों को सोच समझकर बनाइए !
सफ़र मजेदार होगा अगर आप मजेदार होंगे,
सफ़र बेकार होगा अगर आपके दिमाग में दरार होंगे!
Suvichar Anmol Vachan
गलती पीठ की तरह होती है,
औरों की दिखती है अपनी नहीं!
हमेशा सही के साथ खड़े रहो,
भले ही अकेला क्यों ना रहना पड़े!
वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है,
लेकिन बातें और लोग हमेशा याद रहते है!
सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते है,
जीतनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते है!
जँहा संम्मान ना हो वहां कभी जाना नहीं चाहिए,
जो अपमान करे उसे कभी बुलाना नहीं चाहिए!
इंसान को इंसान की नजर से तोलिये,
दो शब्द ही सही मगर प्यार से बोलिए!
अगर बनना है तो उस तालाब की तरह बनो,
जहां शेर भी पानी पीता है बकरी भी, मगर सर झुका के!
सब कुछ होने के बाद भी आप में हौसला है तो
समझ लीजिये की आप ने कुछ नहीं खोया!
टूट जाते है गरीबी में वो रिश्ते जो ख़ास होते है,
हजारों यार बनते है जब पैसा पास होता है!
कुछ इस तरह से सौदा किया वक्त ने मुझसे,
तजुर्बे देकर वो मेरी मासूमियत ले गया!
Suvichar Hindi Mein
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते है,
मन में रखने से फासले हो जाते है!
दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और बददुआ कभी पीछा
नहीं छोड़ती, जो दोगे वही लौटकर आएगा फिर चाहे
वह इज्जत हो या धोखा!
जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहे,
वो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा!
मेहनत वो सुनहरी चाबी है जो बंद भविष्य
के दरवाजे भी खोल देती है!
हमारी समस्याओं का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरो के पास तो केवल सुझाव है!
आज खुद पर भरोसा कर लो,
कल दुनिया तुम पर भरोसा करेगी!
लोग दिये को सिर्फ अँधेरे में ही याद करते है इसलिए,
अगर आपको भी कोई सिर्फ जरुरत पड़ने पर याद करे तो नाराज ना हो!
सफलता आपको सिर्फ परिश्रम करने से प्राप्त होगी,
दुनिया में किसी के पास इसका शोर्ट कट नहीं है!
तूफ़ान का आना भी जरुरी होता है जिंदगी में
तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन हाथ छोड़ जाता है!
किसी की सलाह से रास्ते जरुर मिलते है पर
मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है!
Chote Suvichar
जरुरी नहीं सब कुछ हासिल हो जाए
कुछ किस्से दिल में धड़कते ही रह जाते है!
जिंदगी जिंदगी नहीं जिम्मेदारी है,
जिसे हम जीते कम निभाते जाता है!
सवाल घमंड का नहीं इज्जत का है,
कोई अगर लहजा बदले तो हम रास्ते बदल देते है!
आनंद वहा नहीं है जहा धन मिले,
आनंद तो वहा है जहा मन मिले!
जिस तरह सोच समझकर बोलना एक कला है,
तो मौन रहना भी किसी साधना से कम नहीं!
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी
कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है!
दुनिया में हर इंसान अलग है इसलिए जो जैसा है,
उसे वैसा ही स्वीकार करना सीखे!
गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है,
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना!
आज के परीणाम अतित के कर्मों से तय होते है,
अपने भविष्य को बदल पाने के लिए आज के फैसलों को बदले!
जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वह वास्तव में कुछ नहीं बदल सकता!
Anmol Vachan Suvichar
किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके
हालात समझने की कोशिश जरुर कर ले!
अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो ये उसकी
बुरी आदत है, बल्कि आपकी काबिलियत है,
जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है!
जिस मित्र की आपके दुशमन के साथ बैठक हो,
उस मित्र से सदैव सावधान रहना चाहिए!
खुश रहना सीखिए बाकी सब तो चलता रहेगा,
कोई अपना बिछड़ता रहेगा और कोई पराया मिलता रहेगा!
किसी के सहारे मत बैठो कुछ लोग मदद भी
सिर्फ दिखावे के लिए करते है!
जीवन में जरुरी नहीं है की हम सबसे अच्छे बने,
केवल यह जरुरी है की हम अपना सर्वोत्तम प्रयास करे!
जीवन हमेशा अपने सबसे अच्छे रूप में आने से पहले
किसी संकट का इंतजार करता है!
इंसान की संपति ना दौलत है ना ही धन है,
उसकी संपति तो उसका हंसता हुआ परिवार और संतुष्ट मन है!
जरुरी नहीं जो शायरी करता है उसे इश्क है,
जिंदगी भी जख्म बेमिशाल देती है!
सेल्फी नहीं किसी का दर्द खिंच सको
तो कुछ बात बने!
Suvichar Status
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार की नियत
हो तो इंसान दुनिया में कुछ भी कर सकता है!
मनुष्य को हमेशा मौका नहीं ढूंढना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है!
आप जो करते है उसका असर पूरा दुनिया पर होता है और
जो पूरी दुनिया करती है उसका असर आप पर होता है!
झूठे व्यक्ति की ऊँची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप करवा देती है,
लेकिन सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे व्यक्ति की नीव तक हिला देता है!
कभी कभी इंसान की ज्यादा समझदारी
जिंदगी को बेरंग कर देती है!
सब्र सभी इन्सान में नहीं होता पर जिसमे होता है,
उसे एक ना एक दिन सब्र का मीठा फल अवश्य मिलता है!
कलम तभी साफ़ और अच्छा लिख पाती है,
जब वह झुक कर चलती है यही हाल “जिंदगी” में इंसान का होता है!
कभी कभी इंसान सच में हार जाता है
खामोश रहते रहते सफाई देते देते
रिश्ते निभाते निभाते और अपनो को मनाते मनाते!
हर ख़ुशी को ख़ुशी मत समझो, हर गम को गम मत समझो,
अगर इस दुनिया में जीना है तो खुद को किसी से कम मत समझो!
Read Also:
- Best 100+ खराब किस्मत शायरी | Kharab Kismat Shayari
- Best 100+ Bura Waqt Shayari | बुरा वक्त शायरी
- Best 100+ दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi Shayari Status
- Best 100+ जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari
- New 70+ Gangster Shayari in Hindi 2024
- New 80+ Desh Bhakti Shayari in Hindi 2024 | देश भक्ति शायरी
- 80+ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari Hindi
- Best 100+ बेहतरीन रिश्ते शायरी | Riste Shayari Status in Hindi
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Best 100+ आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में | Aaj ka Suvichar