दोस्तों, आज हम आपके लिए i Love You Shayari in Hindi का एक दिल को छू लेने वाला संग्रह लेकर आए हैं। ये शायरी किसी खास व्यक्ति के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए एकदम सही हैं। चाहे आप उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या किसी ऐसे व्यक्ति को भेजना चाहें जिसे आप प्यार करते हैं, ये शब्द आपकी गहरी भावनाओं को व्यक्त करेंगे।.
हमारी i Love You Shayari in Hindi सभी उम्र के लोगों के दिलों को छूने के लिए तैयार की गई है, जो करुणा और प्यार को खूबसूरती से व्यक्त करती है। वे किसी के दिल तक सीधे पहुँचने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। तो, शुरू से ही पढ़ना शुरू करें और “I Love You” कहने का सही तरीका खोजें।.
Best I Love You Shayari in Hindi With Images
अगर हमारी मोहब्बत देखनी है तो हमें गले लगा कर देखो,
अगर धड़कन नहीं बढ़ जाए तो हमारी मोहब्बत ठुकरा देना.!!!
जीना हराम कर रक्खा है मेरी इन आंखो ने,
खुली हो तो तलाश तेरी, बंद हो तो ख्वाब तेरे.!!!
चलो मिलते हैं कहीं कुछ बातें बाकी हैं,
दिल कह रहा है तुमसे मुलाकातें बाकी हैं..!!!
तुम मेरी तरफ देखना छोड़ो तो बताऊं,
हर शक्श तुम्हारी ही तरफ देख रहा है..!!!
बात छोटी सी है पर कहना जरूरी है,
जिंदगी मेरी है पर आपका होना जरूरी है..!!!
छोड़ सारे इन किस्सो को, इरादो को इन वादों को,
तू आइना देख और बता मेरी पसंद कैसी है..!!!
कभी वक्त मिले तो सोचना जरूर,
वक्त और प्यार के सिवा तुमसे मांगा ही क्या है..!!!
सुना है आप मोहब्बत नहीं करते,
यकीन मानो यार कमाल करते हो..!!!
खूबियां खामियां सब में होती है,
इतना बेहतर ना खोजो बेहतरीन खो दो..!!!
पलटकर देखा मुझे उसने जिस तरह,
मैने दिल पर हाथ रक्खा तो दिल ही निकल गया..!!!
बड़ी बड़ी दुनिया, छोटे छोटे रस्ते,
हम जी रहे हैं सिर्फ आपके वास्ते..!!!
Janu i Love You Shayari in Hindi
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया, तो तू नही ये दुनियां मेरी दीवानी हो जाएगी..!!!
सारे ताबीज देख लिए गले में पहन कर,
आराम तो तेरे दीदार से ही मिलता है..!!!
बांध लू हाथ में या, सीने से लगा लूं तुमको,
दिल में आता है के ताबीज बना कर रूह में बसा लूं तुमको..!!!
तू चांद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियां हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता..!!!
दिल के बदले में कुछ और मांगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज तोहफे में नहीं देते..!!!
तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया है तो कहानी यकीनन लंबी चलेगी..!!!
डरता हु कहने से के मोहब्बत है तुमसे,
मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी, तेरा इनकार भी..!!!
कुछ लोग मेरे शब्दों से, मेरे अंदर देखना चाहते है,
नादान है, किनारे पर बैठकर समंदर देखना चाहते है..!!!
सीने से लगाकर सुनो उसकी धड़कने,
जो हर पल तुम्हे मिलने को तड़पता है..!!
हमने मोहब्बत का भरम सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस नाम छुपा रक्खा है..!!!
I Love You Shayari For Jaan
हजारों चेहरों ने तुम दिल को अच्छे लगे,
वरना ना चाहत की कमी थी ना चाहने वालो की..!!!
जो तुम हर बार को दिल से लगा लेती हो ना,
कभी हमे भी लगाओ तो बात बने…!!!
मैने ये कह दिया उनसे के प्यार आता है तुंपर,
और वो कहते है, भला आपको आता क्या है..!!!
मोहब्बत का तरीका सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा मगर नाम छुपा रक्खा है..!!!
एक दिल का पहरा भी जरूरी है लबों के आस पास,
डर है कहीं तेरा मुस्कुराहट को कोई नजर ना लग जाए..!!!
किसी से प्यार करो तो इतना करो,
की बयान करने से पहले उसे भी तुमसे प्यार हो जाए..!!!
ये इश्क है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से नही होता..!!!
वो आयेगी नहीं फिरभी उसका इंतजार करता हु,
एक तरफा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हु..!!!
आज भी फोटो देखता हु तेरी,
आज भी तुझ्से प्यारा कोई नही लगता..!!!
कोई सबूत नहीं होता मोहब्बत का, दोस्त,
नाम सुनते ही धड़कने बड़ जाए तो समझो मोहब्बत है…!!!
बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नही आसान किसी अपने को भूलना..!!!
I Love You Shayari For True Love
तलब ऐसी की सांसों में बसा लूं तुझे,
किस्मत ऐसी के देखने को भी मोहताज..!!!
जरूर कुछ अच्छे कर्म किए हैं मैंने,
इसलिए तो आप मिल गए हमे..!!!
कयामत तक याद रखोगे किसी ने दिल लगाया था,
मिलने की उम्मीद भी ना थी फिर भी पागलों की तरह चाहा था..!!!
दिल पे क्या गुजरी वो अंजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है, वो नादान क्या जाने..!!!
हमने तेरी मोहब्बत इस ज़माने को दिखला दी,
नाम लिखकर पतंग पर तेरा, आसमान में उड़ा दी..!!!
प्यार जीवन में बदलाव ला देता है,
चाहे वो झूठा हो या सच्चा..!!!
मैं नहीं कहता मुझे पहले जैसा प्यार दे,
मगर मुझे नजर अंदाज ना कर,
मैं बहुत रोया हु तेरी खातिर..!!!
शवालो के कटघरे में खड़ा हु मै,
एक सवाल है तुमसे,
तुम मेरी जगह होते तो क्या करते..!!!
I Love You Shayari in Hindi Video
Read Also:
- Best 100+ खराब किस्मत शायरी | Kharab Kismat Shayari
- Best 100+ Bura Waqt Shayari | बुरा वक्त शायरी
- Best 100+ दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi Shayari Status
- Best 100+ जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari
- New 70+ Gangster Shayari in Hindi 2024
- New 80+ Desh Bhakti Shayari in Hindi 2024 | देश भक्ति शायरी
- 80+ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari Hindi
- Best 100+ बेहतरीन रिश्ते शायरी | Riste Shayari Status in Hindi
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Best 100+ एक तरफा प्यार शायरी | Ek Tarfa Pyar Shayari