दोस्तों, इस पोस्ट में आपको 50 से ज़्यादा Heart Touching Shayari मिलेंगी जो आपकी भावनाओं को गहराई से छू जाएँगी। चाहे आप किसी का दिल जीतना चाहते हों या अपने सोशल मीडिया स्टेटस को ऊपर उठाना चाहते हों, ये शायरियाँ आपके लिए एकदम सही हैं, क्योंकि इन्हें लगभग हर कोई पसंद करता है।.
हमें कविता की गहरी समझ है, और हर एक Shayari को ध्यान से इस तरह से तैयार किया जाता है कि यह कई लोगों तक पहुँचे और उनके दिलों में उतर जाए। दिल को Heart Touching Shayari in Hindi का हमारा संग्रह बेमिसाल है, जो आपके दिल को छू जाने और एक स्थायी छाप छोड़ने की गारंटी देता है। इन खूबसूरत शायरियों को अपने WhatsApp Status पर या दूसरों के साथ शेयर करें और देखें कि हमारी कविताएँ कितनी प्रभावशाली हो सकती हैं!.
Emotional Heart Touching Shayari Collection in Hindi
यकीन मानिए दोस्तो,
मुझे यकीन ने मारा है..!!!
जिन्हे पाने में ज़माने लगे हैं,
वो अब दिल तोड़ के जाने लगे हैं..!!
इश्क खुद खुशी का धंधा है,
अपनी ही लास अपना ही कंधा है..!!!
ये मोहब्बत का गणित है दोस्तो,
यहां दो में से एक गया तो कुछ भी नही बचता..!!!
जैसे जैसे लिखने का हुनर निखरता गया,
झूट संवरता गया, सच बिखरता गया..!!!
ये झुटी कहानी हमे ना सुनाओ,
के माली मर जाए और बाग ठीक रहे,
कैसे मुमकिन है राहे मोहब्बत में,
महबूब छोड़ जाए और दिमाग ठीक रहे..!!!
हिसाब किताब हमसे ना पूछ जिंदगी,
तूने सितम नही गिने हमने ज़ख्म नही गिने..!!!
जिन्हे एहसास ना हो,
उनसे शिकायतें करना बेकार है,
खामोशी गवाह है,
हम अंदर ही अंदर तबाह है..!
चाहत, फिक्र, सादगी, वफा,
मेरी कुछ इन्ही आदतों ने मेरा तमाशा बना दिया..!!!
इंतजार भी किया तेरा, तेरी इबादत भी की,
खुद को बदनाम कर, तेरे नाम की हिफाजत भी की..!!!
Heart Touching Shayari For Best Friend
डूब जाते है उम्मीदों के सभी जहाज,
कौन कहता है आसू जरा सा पानी है..!!!
अब मुझे डर नहीं लगता किसी चीज को खोने का,
बहुत छोटी सी उम्र में मैने अपनी सारी खुशियां खो दी..!!!
दिल से पूछो तो तुम आज भी मेरे ही हो,
ये और बात है के किस्मत दगा कर गई,
शायरी का शोक यूंही नही पाला हमने,
एक शख्स को रूह में बसाया है तब जाकर ये हुनर आया है..!!!
मैं बंदी हूं तेरी यादों का,
मैं चलता फिरता कैदी हूं..!!!
जिसे जितनी दूर जाना है जाने दीजिए,
क्योंकि वो शक्श अब आपका नही रहा..!!!
गलती उसकी नही, उसे चाहने वाले मुझसे बेहतर थे,
कुछ सूरत में खास कुछ रुतबे में अच्छे थे..!!!
कितनी अजीब होती है ना इंसान की फितरत,
निशानियों को महफूज रखता है इंसान खो देता है..!!!
सोचो कितनी कहानियां होंगी उसके पास,
वो शख्स जो अब किसी से कुछ नही कहता…!!!
ज़िंदगी भर खुद को नवाब समझते रहे,
एहसास तब हुआ जब एक शख्स ने प्यार मांगा फकीर की तरह..!!!
सब तारीफ कर रहे थे अपने अपने यार की,
हमने नींद का बहाना बनाकर महफिल छोड़ दी..!!!
ज़िंदगी में मुझसे एक गलती हो गई,
जो किस्मत में भी था उसी से मोहब्बत हो गई..!!!
नफरत थी तो बता देते,
यूं गैरो से मिलकर दिल जलाना जरूरी था क्या..!!!
Heart Touching Shayari For True Love
लोग अच्छे की तलाश में,
सच्चे खो देते है..!!!
सब कुछ जिंदगी में नही मिलता,
कुछ चीजे मुस्कुराकर छोड़ देनी चाहिए..!!!
हुस्न खुदा ने दिया, आशिक हम हो गए,
तुम नसीब में किसी और की हो, बर्बाद हम हो गए..!!!
हर चेहरे में छुपी एक कहानी है,
जो जितना मुस्कुराए, उसकी उतनी ही दर्द भरी कहानी है..!!!
बदलना कोन चाहता है जनाब,
लोग मजबूर कर देते है बदलने को..!!!
रफ्ता रफ्ता थम गया परिचित आवाज़ों का शोर,
दिल में यादें और फोन में नंबर रह गए..!!!
मिलकर बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौटकर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का…!!!!
अगर हो पछतावा तुम्हे अपने फैसले पर,
लोट आना हम वही मिलेंगे, जहा छोड़ गए थे..!!!
अजीब सौदागर है ये वक्त भी,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी ले गया..!!!
सो दर्द छुपे हैं सीने में,
पर अगल ही मजा है तेरे साथ जीने में..!!!
मेरे किरदार में सहना लिखा है,
सब जानकर भी चुप रहना लिखा है,
मुस्कुराना है हर हाल में मुझे,
शांत रहकर सिर्फ सागर सा बहना लिखा है..!!!
तेरा मिलना सबको बताया था,
तेरा बिछड़ना सबसे छुपा रहा हु..!!!
भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मैं ठीक हु तुम दोबारा कभी मेरी फिक्र मत करना..!!!
तुमने निकलते देखे होंगे जनाजे अरमानों के,
हमे खुलेआम दफनाई हैं, ख्वाइशे अपनी..!!!
Painful Sad Heart Touching Shayaris Hindi
आज आइना भी बोल पड़ा,
खुश रहने का दिखावा करना छोड़ दे..!!!
किसी और ने भी तेरा जिस्म छुआ है,
तू सिर्फ झुटी नही, झूठी भी है..!!!
मैने खुदकी कीमत गिराई है, तेरे इश्क के बाजार में,
अगर तुझे यकीन नही हो तो, कुछ दिन रहकर देख मेरे किरदार में..!!!
जो लोग दुशारो की आंख में आसू भरते है,
वो क्यों भूल जाते हैं उसके पास भी दो आंखे है..!!!
सब्र जितना था कर लिया मैने,
अब तुम ना मिलो तो बेहतर है..!!!
तेरा बर्ताव और लहजा बता रहा है,
की तू अब दिल से मेरे साथ नही है..!!!
बिछड़ते वक्त मेरे सारे ऐब गिनवाए उसने,
सोचता हु, जब मिला था तब कोनसा हुनर देखा था..!!!
खुदको तेरी यादों का गुलाम कर दिया,
तेरी खातिर खुदको बदनाम कर दिया,
और क्या सबूत दू अपनी मोहब्बत का,
मेरे पास एक दिल था, वो भी तेरे नाम कर दिया..!!
समय का कोई पता नहीं,
और समय ही किसी के पास नहीं…!!!
Heart Touching Shayari Video in Hindi
Read Also:
- Best 100+ खराब किस्मत शायरी | Kharab Kismat Shayari
- Best 100+ Bura Waqt Shayari | बुरा वक्त शायरी
- Best 100+ दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi Shayari Status
- Best 100+ जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari
- New 70+ Gangster Shayari in Hindi 2024
- New 80+ Desh Bhakti Shayari in Hindi 2024 | देश भक्ति शायरी
- 80+ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari Hindi
- Best 100+ बेहतरीन रिश्ते शायरी | Riste Shayari Status in Hindi
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Best 100+ एक तरफा प्यार शायरी | Ek Tarfa Pyar Shayari