Ek Tarfa Pyar Shayari – जब हम किसी को चाहने लगते हैं और उससे हम अपने दिल की बात कह नहीं पाते हैं तो इस प्यार को एक तरफा प्यार कहा जाता है। यह प्यार एक तरफ से ही होता है। इसमें या तो दूसरे शख्स को प्यार के बारे में मालूम नहीं होता या फिर वह उसे पसंद नहीं करता है। जब भी हम किसी से प्यार करते हैं और उसे अपने दिल की बात कह नहीं पाते हैं तो इस प्रकार का प्यार हमें बहुत तड़पाता है। यह Ek tarfa pyar बहुत दर्द देता है। इस एक तरफा प्यार को एक तरफा मोहब्बत भी कह सकते हैं। ऐसे इस प्रकार का प्यार अच्छा भी होता है इसमें दिल टूटने का खतरा नहीं होता है।.
इस प्रकार के प्यार में हमे किसी शख्स के द्वारा धोखा नहीं दिया जा सकता है। आज के इस लेख में हमने आपके साथ एक तरफा प्यार की बहुत अच्छी शायरियां साझा की है। अगर आपका प्यार भी एक तरफा ही है तो यह Ek tarfa pyar shayari आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। मुझे मालूम है की आप भी इस लेख तक एक तरफा प्यार मोहब्बत शायरी स्टेटस खोजते हुए ही पहुंचे हो। इस लेख की Ek tarfa shayari बहुत अच्छी व बेहतरीन है। जो की आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो।.
Ek Tarfa Pyar Shayari
एक तरफा ही सही
प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो
लेकिन मुझे बेशुमार है।
जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है,
एक तरफा भी हो सकता है…!
उसी के बिन जीना गवारा नहीं है,
वो जो एक शख्स हमारा नहीं है।।
हमारी तरफ यूं आस से न देखिए,
हमे खुद का ही सहारा नहीं है।
😔😔😔😔😔😔😔😔
कहानी ए- इश्क
दिल तीर -तीर हो गया .
एक तरफा था यारा
लडकी हंसती रही ,
और लडका फकीर हो गया।
महोब्बत अगर एक तरफा है …
तो उसे बोलने का कोई फायदा नही …
और अगर ये दो तरफा है तो …
इजहार करने की जरूरत नही।
कुछ आरजू ए इश्क
हमें भी बयां कर लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा प्यार ही कर लेने दो।
महोब्बत बहुत खूबसूरत
होती है
जब वो एक तरफा हो…
बेवफाई वहा होती है जब दोनो तरफ प्यार हो
एक तरफा मोहब्बत मैं वफा ढूंढी नही जाती।
प्यार दोनों को एक दुसरे से था
पर दोनों एक तरफा समझते रहे।
~रात हो गयी में सुबह का
इन्तजार कल फिर करूंगा
प्यार एक तरफा है तो किया
हुआ तुम दिल किसी से भी.
लगाना में तुम्हारा इन्तजार
जिन्दगी भर करूंगा……..
🌿दोनो तरफ से रिश्ते निभाई जाए
वही रिश्ता कामयाब होता हे 🌿
एक तरफ से सेक कर तो
रोटी भी बनाई नहीं जाती🌹
सर्द रातों को नही पता,
कि एक तरफ़ा इश्क़ की चादर ओढ़े
आशिक़ का दर्द क्या हैं..🤗
मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है,
जो दोनों तरफ़ से हो उसे किस्मत
कहलते है।
वो आयेगी नहीं मगर
मैं फिर भी इंतजार करता हूं
एक तरफा ही सही
मगर मे सच्चा प्यार करता हूं।
एक तरफा मोहब्बत शायरी
एक तरफा मोहब्बत भी
बड़ी अजीब होती है
चाहत उसकी करते है हम जो नसीब मैं नही होती है।
तुम मेरे हो जाओगे
किसी रोज़ तो ठीक है
वर्ना मैं एक तरफा प्रेम को ही
ख़ूबसूरत लिख दूंगा।
एक तरफा रहीं हमेशा मोहब्बत मेरी………
किसी से खयालात न मिले,
किसी से हालात न मिले…!😪🙃
एक तरफा हि सही तुम पर हम मरते तो है।
तुम नहीं करते तो क्या हुआ हम तुम पर मरते तो है।
जैसा भी हू ठीक हू किसी दूसरे पर मरता तो नहीं।
देकर गुलाब का फूल
कह गया टोकरी वाला
तुम करते रह जाओगे एक तरफा मोहब्बत ले जाएगा उसे कोई सरकारी नौकरी वाला
मोहब्बत तो हम
एक तरफ़ा भी कर लेंगे लेकिन
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारे जरूरत पड़ेगे___!!
महोब्बत थी हम दोनों को लेकिन लगता है
अब एक तरफा इश्क हो गया है
उन्होंने हमें दिल से याद किये हुए एक जमाना बीत गया है
दो तरफा महोब्बत भी एक तरफा हो जाती है
जब किसी एक के एहसास इंतजार को
दुसरा नजरअंदाज करता है
इस एक तरफा इश्क़ का कुछ तो स्वाद होगा,
अगर मुझे सब कुछ याद हैं, तो तुझे भी तो कुछ याद होगा।।
एक तरफा प्यार अब हार रहा हैं,
खुश वहीं है जो 10 जगहा मुँह मार रहा हैं
वक़्त बदल देता है जज्बातों को।।🥀
हर कोई रोता नज़र आता है रातों को।🥀
एक तरफा मोहब्बत में सबकुछ जायज़ है।
वरना कोन महफूज़ रखता है ।।🥀🥀
किसी की यादों को।❣️♠️💔
किसी को चाहने की आदत
खुद को खोने की वजह बन सकती है..!!
मर्ज़ी उसकी दिल उसका वो जिसे दे
ये इश्क़ मेरा एक-तरफ़ा ही काफ़ी है।
दिल की बातें अधूरी रह गई,
एक तरफा प्यार में हम रह गए।
उसकी यादों में खोये रहे हम,
किसी और के साथ वो खुश रह गए।
दिल में छुपी चाहत को बयां करना,
वो मुमकिन नहीं था हमसे रह गए।
पर फिर भी उसकी यादों में जी रहे हैं,
क्योंकि उसके बिना हम अधूरे हैं।
ये ना सोच की
तुझसे मोहब्बत की गुजरिश करेंगे हम
हम तो एक तरफा मोहब्बत भी दिल से ही करते है।
एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन
सारी दुनिया की मुलाकातें एक तरफ,
मेरा एक तरफा प्यार एक तरफ।
जब प्यार एक तरफा होता है,
तब बर्बादी चौतरफा होती है।
ख्वाइश नही है की तू भी इश्क करे हमसे,
एक तरफा मोहब्बत उम्र भर निभायेगे !
मुझे तेरा रूप नहीं तेरी बातें पसंद है,
मुझे तेरा रंग नहीं तेरा संग पसंद है ,
अनकहे प्यार जताने की
तेरी अदा पसंद है ,
एक तरफ़ा प्यार ही सही,
मुझे तेरे प्यार का ये अंदाज पसंद है,
मुझे तू और तेरा प्यार पसंद है।
Read Also
- Best 100+ खराब किस्मत शायरी | Kharab Kismat Shayari
- Best 100+ Bura Waqt Shayari | बुरा वक्त शायरी
- Best 100+ दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi Shayari Status
- Best 100+ जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari
- New 70+ Gangster Shayari in Hindi 2024
- New 80+ Desh Bhakti Shayari in Hindi 2024 | देश भक्ति शायरी
- 80+ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari Hindi
- Best 100+ बेहतरीन रिश्ते शायरी | Riste Shayari Status in Hindi
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Best 100+ एक तरफा प्यार शायरी | Ek Tarfa Pyar Shayari